Saturday, 4 November 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा Q2FY24 का मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 4253 करोड़ रुपये, अनुमान से बेहतर रहे आंकड़े

Shri Debadatta Chand, Managing Director and Chief Executive Officer, Bank of Baroda

मुंबई, 3 नवंबर, 2023 (HPN): पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा है. हालांकि नेट इंट्रेस्ट इनकम अनुमान से कुछ कम रही है. वहीं पिछले साल के मुकाबले बैंक के मुनाफे और एनआईआई दोनों में ही बढ़त देखने को मिली है. तिमाही के दौरान एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है और एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले नीचे आए हैं. नतीजे शनिवार को आए हैं ऐसे  अब आंकड़ों का असर सोमवार को स्टॉक पर देखने को मिलेगा.

कैसा रहा प्रदर्शन

बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 28.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4252.9 करोड़ रुपये रहा है. ये आंकड़ा बाजार के अनुमानों से 8.5 फीसदी ऊपर रहा है. सीएनबीसी टीवी 18 के सर्वे में 3921 करोड़ रुपये के मुनाफे के अनुमान दिया गया था. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 3313 करोड़ रुपये के स्तर पर था.

वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 6.5 फीसदी बढ़कर 10830.7 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 10174.5 करोड़ रुपये थी. अनुमान के मुकाबले एनआईआई 2.1 फीसदी कम रही है सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में एनआईआई के 11058.8 के स्तर पर रहने का अनुमान था. नेट इंट्रेस्ट इनकम बैंक के द्वारा बांटे कर्ज पर हुई ब्याज आय और जमा पर चुकाए गए ब्याज का अंतर होती है.

एसेट क्वालिटी सुधरी
बैंक की एसेट क्वालिटी दूसरी तिमाही में सुधरी है, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही ग्रॉस एनपीए 3.32 फीसदी पर रहे हैं. जो कि पहली तिमाही में 3.51 फीसदी पर रहे थे. वहीं नेट एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले           0.78 फीसदी से घटकर 0.76 फीसदी पर आ गए. रकम में देखें तो ग्रॉस एनपीए 34832 करोड़ रुपये से घटकर 33978 करोड़ रुपये पर आ गए हैं. वहीं नेट एनपीए 7596 करोड़ रुपये पर रहे हैं. जो कि पहली तिमाही में 7482 करोड़ रुपये के स्तर पर थे.
वहीं तिमाही के दौरान बैंक के घरेलू डिपॉजिट पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी बढ़े हैं. इंटरनेशनल डिपॉजिट में 34 फीसदी की बढ़त रही है. रिटेल एडवांस 22 फीसदी बढ़ गए हैं.

No comments:

Post a Comment

न्‍यूगो च्या E-K2K इलेक्ट्रिक बस मोहिमेला ‘'एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स' आणि 'इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स'’ कडून दुहेरी मान्यता मिळाली

मुंबई, 31डिसेंबर 2024 (HNS): ग्रीनसेल मोबिलिटी ची भारतातील सर्वात मोठी इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा न्‍यूगो च्या इलेक्ट्रिक बसने काश्मीर ते ...