Shri Debadatta Chand, Managing Director and Chief Executive Officer, Bank of Baroda |
मुंबई, 3 नवंबर, 2023 (HPN): पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा है. हालांकि नेट इंट्रेस्ट इनकम अनुमान से कुछ कम रही है. वहीं पिछले साल के मुकाबले बैंक के मुनाफे और एनआईआई दोनों में ही बढ़त देखने को मिली है. तिमाही के दौरान एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है और एनपीए पहली तिमाही के मुकाबले नीचे आए हैं. नतीजे शनिवार को आए हैं ऐसे अब आंकड़ों का असर सोमवार को स्टॉक पर देखने को मिलेगा.
कैसा रहा प्रदर्शन
बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 28.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4252.9 करोड़ रुपये रहा है. ये आंकड़ा बाजार के अनुमानों से 8.5 फीसदी ऊपर रहा है. सीएनबीसी टीवी 18 के सर्वे में 3921 करोड़ रुपये के मुनाफे के अनुमान दिया गया था. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 3313 करोड़ रुपये के स्तर पर था.
वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 6.5 फीसदी बढ़कर 10830.7 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 10174.5 करोड़ रुपये थी. अनुमान के मुकाबले एनआईआई 2.1 फीसदी कम रही है सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में एनआईआई के 11058.8 के स्तर पर रहने का अनुमान था. नेट इंट्रेस्ट इनकम बैंक के द्वारा बांटे कर्ज पर हुई ब्याज आय और जमा पर चुकाए गए ब्याज का अंतर होती है.
No comments:
Post a Comment