इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लि. (इब्जा) के राष्ट्रीय प्रमुख पृथ्वीराज कोठारी ने बताया कि विश्व भर के विख्यात सिल्वर ज्वैलर और डिजाइनर के यहां 800 से अधिक बूथ होंगे.
इब्जा के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर चेतन मेहता ने कहा कि यहां नैनाकर्षक सिल्वर आर्टिफैक्ट का विशिष्ट कलेक्शन प्रदर्शित होगा. इसमें ऑर्नेटनेट ज्वेलरी, जटिल डिजाइन का होम डेकोर, सुंदर ढंग से जड़ित कटलरी आदि दिखाई देगे. यहां 25,000 रजिस्टर्ड मुलाकातियों के प्रदर्शनी की मुलाकात लेने की धारणा है.
इब्जा के नेशनल सेक्रेट्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यहां समृद्ध सांस्कृतिक विरासत दिखाई देगी.
इस प्रदर्शनी में 350 टन चांदी प्रदर्शित होगी. यहां कलाकार, कलेक्टर, विवेचन और उत्साही लोग एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेंगे.
यहां उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप और डेमोंस्ट्रेशन आयोजित होगा. वे चांदी की टेक्निक और कीमती धातुओं के इतिहास की जानकारी देंगे.
150,000 से अधिक सिल्वर ज्वेलरी डिजाइन और आर्टीफैक्ट्स इस प्रदर्शनी में दिखाई देगी .
_______
No comments:
Post a Comment