Monday, 11 December 2023

“यंग इंडिया सुकून भरी नींद के लिए ज्यादा खर्च करने को तैयार” : मैग्निफ्लेक्स स्लीप इंडेक्स


सर्वे में हिस्सा लेने वाले 47 प्रतिशत लोगों ने बताया, कि वह हर 5 से10 साल में अपने गद्दे बदलते हैं 

  • 58 प्रतिशत लोग मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जा रहे गद्दों से काफी हद तक संतुष्ट हैं

  • सर्वे में भाग लेने वाले 58 प्रतिशत लोग अच्छी और गहरी नींद के लिए शानदार क्वॉलिटी के गद्दों की अहमियत से वाकिफ थे  


नेशनल, 11 दिसंबर 2023 (HPN):  यूरोप में लक्ज़री मैट्रेस के नंबर वन ब्रैंड मैग्निफ्लेक्स द्वारा हाल में किये गये एक अध्‍ययन में सामने आया है कि ग्राहक इस बात को अच्‍छे से जानते हैं कि अच्‍छी क्‍वालिटी के मैट्रेस का सेहत और अच्‍छी नींद दोनों पर काफी असर पड़ता है। मैग्निफ्लेक्स स्लीप इंडेक्स का यह सर्वे देश भर में 18 से 70 साल की उम्र के लोगों के बीच किया गया। सर्वे में भाग लेने वाले 53 प्रतिशत लोग पीठ के दर्द को कम करने के लिए बेहतर क्वॉलिटी के गद्दों की अहमियत से भली-भांति वाकिफ थे। सर्वे के इन नतीजों से भारतीयों की अच्छी सेहत के प्रति जागरूकता पूरी तरह उभरकर सामने आई। इसमें यह भी पता चला कि अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए अच्छी क्लॉलिटी के गद्दों को खरीदने के लिए भारतीय ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं।   


उच्‍च गुणवत्‍ता के मैट्रेस खरीदने के फैसले को प्रभावित करने वाले घटकों में कम्‍फर्ट एवं सपोर्ट सर्वे में शामिल 50 प्रतिशत लोगों के लिए शीर्ष प्राथमिकता बनकर उभरे हैं। इसके अलावा, 42 प्रतिशत लोगों ने इससे सेहत को होने वाले दूसरे फायदे गिनाते हुए कहा कि लक्ज़री गद्दों पर ज्यादा गहरी नींद आती है और पीठ के दर्द से आराम मिलता है। यह लोगों में बढ़ रही जागरुकता पर जोर देते हैं कि उच्‍च गुणवत्‍ता के मैट्रेस अच्‍छी सेहत को बढ़ावा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  


मैग्निफ्लेक्स इंडिया के एमडी श्री आनंद निचानी ने स्लीप इंडेक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों और प्राथमिकतों के बारे में गहराई से जानने के लिए यह पहल शुरू की। सर्वे में हिस्सा लेने वाले 84 प्रतिशत लोगों को पता था कि शानदार क्वॉलिटी के लग्ज़री गद्दे बजार में उपलब्ध है। सर्वे में शामिल दो तिहाई से ज्यादा, 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह अपने लिए शानदार क्वॉलिटी के सुविधाजनक गद्दे चाहते हैं, इसी कारण से वह ज्यादा दाम के प्रीमियम और लक्जरी गद्दों की खरीद के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए प्रेरित हुए। 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह गद्दों को खरीदते समय यह देखते हैं कि सोते समय उन्‍हें ज्यादा आराम और सपोर्ट मिले। 


श्री निचानी ने कहा, सर्वेक्षण से सामने आए एक प्रासंगिक नतीजे के अनुसार स्टडी में भाग लेने वाले 63 प्रतिशत लोग गहरी नींद सोने और सेहत अच्छी रखने का वादा करने वाले प्रीमियम क्वॉलिटी के गद्दों की खरीद के लिए ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार थे। सर्वे के इन नतीजों ने हमें मैग्निफ्लेक्स इनवेस्टमेंट प्लान (एमआईपी) लाने के लिए प्रेरित किया। यह ईएमआई प्लान लोगों को अपनी अच्छी सेहत के लिए आधुनिक तकनीक से बने बेहतरीन क्वॉलिटी के गद्दों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे सोते समय लोगो की पीठ और रीढ़ की हड्डी को ज्यादा आराम मिल सकता है। इसके साथ ही नींद न आने से जुड़ी परेशानी का समाधान भी संभव है। सबसे अच्छी बात यह है कि सर्वे में हिस्सा लेने वाले 50 प्रतिशत लोगों ने इन प्रीमियम गद्दों को आसान ईएमआई पर खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।’’  

    

मैग्निफ्लेक्स स्लीप इंडेक्स के सर्वे ने यह खुलासा किया कि ज्यादातर लोग स्टोर पर जाकर गद्दों को अच्छी तरह देखने-परखने के बाद ही खरीदारी का फैसला लेते हैं। यह खरीदारी के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह खरीदारी के लिए पहले हुए अनुभवों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। 52 प्रतिशत लोग खरीदारी में अपने परिवार और दोस्तों की राय को काफी अहमियत देते है। ऑनलाइन रिव्यू, रेटिंग और प्रोफेशनल रेटिंग से प्रभावित होकर भी लोग खरीदारी का फैसला करते हैं। हाई क्वॉलिटी के गद्दों की खरीद के लिए पैसा खर्च करते समय 45 प्रतिशत लोगों ने मेमोरी फोम मैट्रेस का चुनाव किया, जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने कॉटन मैट्रेस का चुनाव किया।  


मैग्निफाई स्लीप इंडेक्स का यह सर्वे 16 शहरों में किया गया। इसमें बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, नोएडा, केरल, कोच्चि, गुरुग्राम, रांची, मेंगलुरु, कोयम्बटूर, इंदौर और जमशेदपुर शामिल हैं।  


मैग्निफ्लेक्स इंडिया के विषय में

मैग्निफ्लेक्स (मेड इन इटली) यूरोप का नंबर 1 मैट्रेस ब्रैंड है। इसे अपनी कारीगरी, तकनीकी रूप से बेहतरीन प्रॉडक्ट्स और उपभोक्ताओं को उनके खर्च किए गए रुपये की पूरी कीमत देने के लिए जाना जाता है। 60 साल पहले इटली के प्राटो में एक छोटी सी वर्कशॉप से इन गद्दों का निर्माण शुरू किया गया था और यह अब लक्ज़री मैट्रेस की श्रेणी में मार्केट लीडर है। अब तक 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा लोगों ने इन गद्दों पर सुकूनदायक नींद का अनुभव किया है। मैग्निफ्लेक्स के पोर्टफोलियो में 100 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स हैं, जिसमें गद्दे, गद्दों के फ्रेम, तकिए और दूसरी स्लीप एक्सेसरीज शामिल हैं। कंज्‍यूमर सेल्‍स सर्विस सैटिस्‍फैक्‍शन इंडेक्‍स पर मैग्निफ्लेक्स ने 99.7 प्रतिशत का स्कोर हासिल किया है। मैग्निफ्लेक्स के गद्दे 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध हैं और भारतीय बाजारों के लिए मैग्निफ्लेक्स ने पॉलिफ्लेक्स इंडिया के साथ साझेदारी की है।


1983 में स्‍थापित, पॉलिफ्लेक्स इंडिया ने बी2सी और बी2बी ब्रैंड्स के लिए प्रॉडक्टस का मजबूत पोर्टफोलियो विकसित किया है। इसमें कंपनी ने आधुनिक कम्‍फर्ट टेक्‍नोलॉजीज और भारतीय मार्केट में नेतृत्व की सोची-समझी रणनीति के साथ प्रवेश किया है। 1983 में कंपनी ने जर्मनी से फोम निर्माण की क्रांतिकारी तकनीक का आयात किया  और भारत में पॉलियूरेथेन (पीयू) फोम बनाने वाली पहली कंपनी बन गई। उस वक्‍त भारत में इस तरह के कॉन्सेप्ट से लोग बिल्कुल अनजान थे। पॉलिफ्लेक्स जनरल मोटर्स के लिए दोहरी कठोरता वाली सीटें और भारतीय रेलवे के लिए आग से सुरक्षा प्रदान करने वाली सीटें बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी है     

 

2010 में, मैग्निफ्लेक्स ने भारत में तकनीकी रूप से सर्टिफाइड गद्दों को लॉन्च करने के लिए भारतीय दिग्‍गज पॉलिफ्लेक्स के साथ साझेदारी की। 2011 में पॉलिफ्लेक्स ने भारतीय मार्केट के लिए ‘गॉन मैड’ नाम का एफएमसीजी ब्रांड लॉन्च किया। यह कंपनी की इंडोनेशिया के प्रीमियर एफएमसीजी ब्रैंड में से एक गरुड़ फूड्स, के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत की गई साझेदारी थी।  



No comments:

Post a Comment

Sidharth’s Solo Show by Aura Art, at Jehangir Art Gallery (November 4-10, 2025)

MUMBAI, 5 NOVEMBER, 2025 (HNS): Aura Art presents ‘Fables of the Fabulous’, a Solo Show of Paintings and Sculptures by Sidharth, from Novem...