Tuesday, 30 January 2024

क्रॉम्पटन को डेलॉयट इंडिया द्वारा लगातार दूसरी बार भारत की बेस्‍ट मैनेज्‍ड कंपनीज़ 2023 के खिताब से सम्‍मानित किया गया



मुंबई
30 जनवरी, 2024 (HPN): क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को डेलॉयट इंडिया द्वारा भारत की बेस्ट मैनेज्‍ड कंपनीज़ 2023 का खिताब दिया गया है। कंपनी को लगातार दूसरी बार उत्कृष्ट उद्यम के प्रयासों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। भारत की “बेस्ट मैनेज्‍ड कंपनीज” के विजेता सतत विकास हासिल करने के लिए रणनीति, सक्षमता,नवाचार, संस्कृति, प्रतिबद्धता और वित्तीय क्षेत्रों में नेतृत्व का प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय कंपनियों में से एक हैं।

कंपनी की हाल की उपलब्धियों के बारे में, प्रोमीत घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ-क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का कहना है, “डेलॉयट इंडिया द्वारा “बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनी” का खिताब मिलने पर हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम क्रॉम्पटन 2.0 के सफर पर हैं, इसलिए आगे हम ब्राण्ड बिल्डिंग, नवाचार, डिजिटलीकरण और जन क्षमताओं में निवेश कर विकास को और गति देने का प्रयास करेंगे। वहीं, उत्‍पादन, आपूर्ति चेन और जीटीएम उत्कृष्टता पर हमारा ध्यान बना रहेगा। सभी वैल्यू चेन में डिजिटल बदलाव एक महत्वपूर्ण सहायक रहा है।“

 

द बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनीज, डेलॉयट का प्रमुख कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य उन निजी उद्यमों को सम्मानित करना और एक कम्युनिटी का निर्माण करना है, जोकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इसके साथ लगभग 30 वर्षों का इतिहास और एक प्रमाणिक संरचना जुड़ी हुई है, जिसने 45 देशों की लगभग 1,300 कंपनियों का महत्व बढ़ाया। हर साल, सैकड़ों उद्यमी कंपनियों को एक सख्त एप्लीकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन उनमें से सबसे बेहतर को ‘बेस्ट मैनेज्ड़ कंपनी’ का प्रतिष्ठित सम्मान दिया जाता है। साल 2021 में पूरी दुनिया में यह प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसे डेलॉयट टौचे तोहमात्सू इंडिया एलएलपी (डेलॉयट इंडिया) भारत लेकर आया।Ends

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment

“Dreamscapes & Realities” Solo exhibition of Paintings by Artist Pramod Nagpure At Nehru Centre Art Gallery, Mumbai From 25th Feb to 3rd March, 2025

MUMBAI, 24 FEBRUARY, 2025 (APN):   A Solo exhibition of Paintings “Dreamscapes & Realities” by Artist Pramod Nagpure at Nehru Centre Art...