Thursday, 24 October 2024

भारत के प्रसिद्ध चित्रकारोंका अनोखा कलाविष्कार 22 से 28 अक्टूबर, 2024 के बीच मुंबई के नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी मे



मुंबई (एजेंसियां):
मुंबई और भारत के जानेमाने सात चित्रकार की कलाकृतियाँ का भव्य प्रदर्शनी का आयोजन 22 से 28 अक्तूबर, 2024 के बीच मुंबई में वरली स्थित नेहरू सेंटर आर्ट गॅलरी में किया है । इस प्रदर्शनी का उदघाटन 22 अक्तूबर को शाम 4.30 बजे नेहरू सेंटर आर्ट गॅलरी में संपन्न होगा । इस अवसर पर प्रमुख अतिथी श्रीमती रत्ना सेठ गोयंका (डिरेक्टर ऑफ आर्ट करीक्युलम डेव्हलपमेंट पोदार इंटरनॅशनल स्कूल), गोपाल परदेशी (प्रसिध्द चित्रकार), सुरज लहेरु (जे एस आर्ट गॅलरी), बालाजी उभाले (प्रमुख जे. के. अकादमी आर्ट ॲन्ड डिझाईन, मुंबई), अभिनेत्री लेसली त्रिपाठी, ॲड. स्वाती शिंदे, ख्यातनाम चित्रकार गुरुचरण, गायत्री मेहता, नयना कनोदिया तथा कला क्षेत्र से जुडे अनेक जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रहेगी। 

इस कला प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रांती की खासियत तथा संस्कृती दर्शनेवाली सात जानेमाने चित्रकारोंद्वारा बनायी गयी अनेक कलाकृतीया देखने को मिलेगी । जो इसमें तैलरंग, अॅक्रिलिक, मिस्क मिडिया, ज्युटवर्क, भारत की संस्कृती, बुध्द के जीवन के उपर पेंटींग वास्तव, निमवास्तव तथा अमुर्त शैली में बनाई गयी है । इस कला पदर्शनी में राणी प्रसाद (दिल्ली), राम ओंकार (दिल्ली), मुक्ता गुप्ता (झारखंड), अनामिका (दिल्ली), रणजित वर्मा, (माहुर), बाळकृष्ण कांबळे (लातूर), प्रकाश जाधव (मुंबई) ऐसे जाने माने कलाकारोंकी चित्रकृती देखने मिलेगी । 22 ते 28 अक्तूबर 2024 के बीच रोज सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सभी कलाप्रेमी इस कला प्रदर्शनी का विनामुल्य लाभ उठा सकते है ।

No comments:

Post a Comment

“Dreamscapes & Realities” Solo exhibition of Paintings by Artist Pramod Nagpure At Nehru Centre Art Gallery, Mumbai From 25th Feb to 3rd March, 2025

MUMBAI, 24 FEBRUARY, 2025 (APN):   A Solo exhibition of Paintings “Dreamscapes & Realities” by Artist Pramod Nagpure at Nehru Centre Art...