Thursday, 28 November 2024

इंडियन आर्ट प्रमोटर द्वारा आयोजित “कलास्पंदन आर्ट फेअर 2024” 29 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 के बीच नेहरू सेंटर में


मुबई (प्रतिनिधी):
 भारत के जानेमाने चित्रकार एवंम शिल्पकार की कलाकृतीयाँ का भव्य प्रदर्शन|

इंडियन आर्ट प्रमोटर द्वारा “कलास्पंदन आर्ट फेअर” का भव्य आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 के बीच मुंबई मे नेहरू सेंटर, दूसरी मंजिल, डिस्कवरी ऑफ इंडिया बिल्डिंग, डॉ अॅनी बेझंट रोड, वरली में किया है | इस आर्ट फेअर का विधिवत उदघाटन 29 नवंबर, 2024 दोपहर 2 बजे संपन्न होगा | इस अवसर कला क्षेत्र से जुडे अनेक जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहेगी | इंडियन आर्ट प्रमोटर द्वारा आयोजित इस आर्ट फेअर में 300 से ज्यादा देश विदेश के जानेमाने चित्रकार और छायाचित्रकारोंद्वारा बनायी गयी 3500 से ज्यादा कलाकृतीयाँ देखने को मिलेगी | जो इसमे तैलरंग, अक्रिलिक, चारकोल, मिक्स मीडियम, ब्राँझ, फायबर, वास्तव, निम्नवास्तव तथा अमूर्त शैली मे बनाई गयी है| इस फेअर मे विविध कलादालनोंका भी सहभाग होगा | 

कलास्पंदन आर्ट फेअर प्रथितयश तथा उभरते कलाकारोंकों अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनकी कलात्मक प्रतिभा को कलामंच देने के लिए का शुरू किया है | इस कला महोत्सव में भारत के मशहूर चित्रकार तथा उभरते कलाकार शामिल होंगे और उनके द्वारा बनाई गई चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, रेझिन आर्ट, कॅलिग्राफी, मंडला आर्ट, मधुबनी आर्ट, सिरेमिक आर्ट, मोजेक आर्ट, डेकोरेटीव्ह आर्ट, पारंपारिक कला, हस्तकला ऐसे अनेक विविध और अनूठी कलाकृतियाँ को देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा | इस आर्ट फेअर में 29 नवंबर *ब्लैक फ्रायडे* की छूट सभी दिनों के लिए उपलब्ध होगी | इस अवसर पर सभी कलाप्रेमी उपयुक्त विभिन्न कलाकृतियाँ बहुत ही उचित मूल्य पर पा सकते है | 29 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 के बीच रोज सुबह ११ ते रात ७ बजे तक सभी कलाप्रेमी इस आर्ट फेअर का विनामूल्य लाभ उठा सकते है |

No comments:

Post a Comment

Sidharth’s Solo Show by Aura Art, at Jehangir Art Gallery (November 4-10, 2025)

MUMBAI, 5 NOVEMBER, 2025 (HNS): Aura Art presents ‘Fables of the Fabulous’, a Solo Show of Paintings and Sculptures by Sidharth, from Novem...